Jammu Weather: कठुआ में बादल फटने से 8 मकान बहे, राजौरी में मकान ढहा

0
55
Jammu Weather कठुआ में बादल फटने से 8 मकान बहे, राजौरी में मकान ढहा
Jammu Weather : कठुआ में बादल फटने से 8 मकान बहे, राजौरी में मकान ढहा

Jammu Division, (आज समाज), जम्मू: जम्मू संभाग के कठुआ में बादल फटने से आठ मकान बह गए और राजौरी में मकान ढहने से 60 साल की एक महिला की मौत हो गई। बादल फटने की घटना कठुआ के डूंगा गांव में हुई। हालांकि इसमें किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। जम्मू सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। जम्मू सिटी के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। नदी-नाले उफान पर रहे।

राजौरी जिले में सर्वाधिक बारिश

धुंध होने के चलते श्री माता वैष्णो देवी यात्रियों के लिए कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही। बीते 24 घंटों में राजौरी जिले में सबसे अधिक 74 मिलीमीटर, जम्मू में 48.5 एमएम और रामबन में 17.5 एमएम बारिश हुई है। श्रीनगर में दोपहर तक धूप खिली रही।

जम्मू संभाग : 15 अगस्त तक बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर का कहना है कि 15 अगस्त तक जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का मौसम रहेगा। इस दौरान संभावित क्षेत्रों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। किश्तवाड़ में नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण गुलाब-चिसोती मार्ग बंद हो गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन और बनिहाल के बीच मोम्पासी में सड़क के बीचोबीच ट्रक फंस जाने के कारण अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ से यातायात बंद हो गया।