Indian Railway Project, आज समाज, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे 272 किलोमीटर का एक ऐसा ट्रैक बना रहा है जिसके जरिये एक शहर पहली बार देश के अन्य हिस्सों से जुड़ेगा। हैरानीजनक यह है कि 272 किमी के इस ट्रैक पर रेलवे ने 927 पुल बनाए हैं। इस शहर तक या तो सड़क से पहुंचा जा सकता है या फिर फ्लाइट से। इलाका इतना दुर्गम है कि खराब मौसम में सड़क बंद हो जाती है और फ्लाइट का खर्च हर कोई व्यक्ति उठा नहीं सकता। लेकिन रेलवे ने अब सस्ता और जल्दी तय होने वाला विकल्प निकाल लिया है। पटरी बिछाने का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है।
पहाड़ों के बीच का पूरा सफर आपको किसी यूरोपीय देश जैसा अहसास कराएगा। जब खूबसूरत वंदे भारत ट्रेन इन हसीन वादियों से गुजरेगी तो हर कोई इलाके को देखते ही रह जाएगा। रेलवे ने केवल पुल ही नहीं बनाए हैं, बल्कि करीब 3 दर्जन सुरंगों का भी निर्माण कराया है। 272 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आपकी ट्रेन 38 सुरंगों से गुजरेगी। जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला यह रेलवे प्रोजेक्ट है। इसका काम 2002 में शुरू हुआ था और इस वर्ष के आखिर तक इस पर ट्रेन दौड़ाने का प्लान है।
रेलवे द्वारा ट्रैक पर बनाई गई 38 सुरंगों की कुल दूरी 119 किलोमीटर है। इसका मतलब हुआ कि आपकी ट्रेन 119 किलोमीटर तक सुरंगों में ही चलेगी। इसमें से एक सुरंग जिसका नाम टी-49 है, अकेले ही 12.75 किमी की है। इसे देश की सबसे लंबी सुरंग भी माना जा रहा है। 927 पुलों की कुल लंबाई 13 किमी है। इसमें से एक पुल तो अकेले ही 1,315 मीटर का है। इसकी खासियत यह है कि 467 मीटर आर्क पर टिका यह पुल नदी की सतह से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी माना जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रैक पर पहला केबल ब्रिज भी बनाया है।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…