Jammu Srinagar Rail Route: भारतीय रेलवे ने 272 किमी ट्रैक पर बनाए 927, पहली बार देश के अन्य इलाकों से जुड़ेगा शहर

0
179
Jammu Srinagar Rail Route: भारतीय रेलवे ने 272 किमी ट्रैक पर बनाए 927, पहली बार देश के अन्य इलाकों से जुड़ेगा शहर
Jammu Srinagar Rail Route : भारतीय रेलवे ने 272 किमी ट्रैक पर बनाए 927, पहली बार देश के अन्य इलाकों से जुड़ेगा शहर

Indian Railway Project, आज समाज, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे 272 किलोमीटर का एक ऐसा ट्रैक बना रहा है जिसके जरिये एक शहर पहली बार देश के अन्य हिस्सों से जुड़ेगा। हैरानीजनक यह है कि 272 किमी के इस ट्रैक पर रेलवे ने 927 पुल बनाए हैं। इस शहर तक या तो सड़क से पहुंचा जा सकता है या फिर फ्लाइट से। इलाका इतना दुर्गम है कि खराब मौसम में सड़क बंद हो जाती है और फ्लाइट का खर्च हर कोई व्यक्ति उठा नहीं सकता। लेकिन रेलवे ने अब सस्ता और जल्दी तय होने वाला विकल्प निकाल लिया है। पटरी बिछाने का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है।

  • 3 दर्जन सुरंगें भी बनाई

यूरोपीय देश जैसा अहसास कराएगा सफर

पहाड़ों के बीच का पूरा सफर आपको किसी यूरोपीय देश जैसा अहसास कराएगा। जब खूबसूरत वंदे भारत ट्रेन इन हसीन वादियों से गुजरेगी तो हर कोई इलाके को देखते ही रह जाएगा। रेलवे ने केवल पुल ही नहीं बनाए हैं, बल्कि करीब 3 दर्जन सुरंगों का भी निर्माण कराया है। 272 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आपकी ट्रेन 38 सुरंगों से गुजरेगी। जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला यह रेलवे प्रोजेक्ट है। इसका काम 2002 में शुरू हुआ था और इस वर्ष के आखिर तक इस पर ट्रेन दौड़ाने का प्लान है।

38 सुरंगों की कुल दूरी 119 किमी

रेलवे द्वारा ट्रैक पर बनाई गई 38 सुरंगों की कुल दूरी 119 किलोमीटर है। इसका मतलब हुआ कि आपकी ट्रेन 119 किलोमीटर तक सुरंगों में ही चलेगी। इसमें से एक सुरंग जिसका नाम टी-49 है, अकेले ही 12.75 किमी की है। इसे देश की सबसे लंबी सुरंग भी माना जा रहा है। 927 पुलों की कुल लंबाई 13 किमी है। इसमें से एक पुल तो अकेले ही 1,315 मीटर का है। इसकी खासियत यह है कि 467 मीटर आर्क पर टिका यह पुल नदी की सतह से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी माना जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रैक पर पहला केबल ब्रिज भी बनाया है।