जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

0
480
Jammu-Srinagar Highway Closed
Jammu-Srinagar Highway Closed

आज समाज डिजिटल, Jammu News:
खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत के कारण इस हाईवे को बंद कर दिया गया है। इस कारण से जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि जम्मू से किसी भी नए जत्थे को आधार शिविर की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

पहले भी खोला था एक तरफ से यातायात

अधिकारियों का कहना है कि रामबन जिले में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण बंद राष्ट्रीय राजमार्ग को बृहस्पतिवार रात एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया था। यात्रा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि राजमार्ग की बुरी हालत और खराब मौसम को देखते हुए जम्मू से अमरनाथ यात्रा राकी गई है।

पहले भी रोकी गई थी यात्रा

इससे पहले 10 और 11 जुलाई को भी खराब मौसम के चलते जम्मू से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई थी। अधिकारियों के अनुसार, राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से शुरू होने की स्थिति में शाम से जम्मू से एक बार फिर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि 43 दिवसीय यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी। यह 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.