Haryana News: हरियाणा से होकर गुजरने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज तक दौड़ेगी, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

0
168
हरियाणा से होकर गुजरने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज तक दौड़ेगी, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज
हरियाणा से होकर गुजरने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज तक दौड़ेगी, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

Indian Railways, कुरूक्षेत्र: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए निरंतर नए प्रयास करता रहता है. कई नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, तो वहीं साथ ही कई ट्रेनों के विस्तार से भी हजारों लोगों को फायदा पहुंचता है. इसी कड़ी में हरियाणा के लोगों को प्रयागराज तक एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है.

प्रयागराज तक दौड़ेगी जम्मू मेल

हरियाणा से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 14033/ 34, जम्मू मेल अब प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक सफर करेगी. पहले यह ट्रेन कटरा से चलकर पुरानी दिल्ली स्टेशन तक जाती थी. जम्मू से चलने वाली इस ट्रेन का रेलवे प्रशासन ने अंतिम स्टॉपेज पुरानी दिल्ली से बदलकर प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक कर दिया है. इस ट्रेन के प्रयागराज तक विस्तार से अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत जिलों के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. इन जिलों के श्रद्धालुओं को प्रतिदिन संगम नगरी जाने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

ये रहेगा टाइम- टेबल

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10: 35 पर यह ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह सवा 9 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुचेगी. वापसी में यही ट्रेन दोपहर 12: 45 मिनट पर कटरा स्टेशन से चलकर अगले दिन दोपहर 3: 20 पर सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

शाम 7: 50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8: 10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी. दिल्ली के बाद इसका ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन पर होगा.

इससे पहले धर्मनगरी कुरुक्षेत्र सहित अन्य कई जिलों से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के पास नेताजी एक्सप्रेस (12312), जम्मू तवी- टाटानगर एक्सप्रेस (18102) और ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) समेत 3 ट्रेनों का विकल्प था.