Jammu Kathua News: पुलिस ने कठुआ हमले के दो आतंकी मदद गिरफ्तार किए

0
186
Jammu Kathua News पुलिस ने कठुआ हमले में दो आतंकी मदद गिरफ्तार किए
Jammu Kathua News : पुलिस ने कठुआ हमले में दो आतंकी मदद गिरफ्तार किए

Kathua Attack Update, (आज समाज), जम्मू: पुलिस ने कठुआ हमले में दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के साथ जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से दोनों को दबोचा गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है और इनकी निशानदेही पर आतंकियों को रसद व रणनीतिक मदद देने में शामिल अन्य मददगारों की गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

10 जुलाई को घात लगाकर किया था हमला

गौरतलब है कि कठुआ शहर से 150 किमी दूर बदनोता गांव में 10 जुलाई को आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें 4 सैनिकों और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

40 कट्टर विदेशी आतंकी मौजूद

खुफिया सूचनाओं के अनुसार कठुआ, राजौरी, डोडा, पुंछ, उधमपुर व रियासी सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकी मौजूद हैं। सेना ने 4000 से अधिक सैनिकों को इन इलाकों में तैनात किया है। इन सैनिकों में शीर्ष पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक भी शामिल हैं।