Jammu Weather 7 August, (आज समाज),जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई दिन से अच्छी बारिश न होने के बाद कुछ जगहों पर अब बारिश का दौर शुरू हुआ है। जम्मू संभाग के कई इलाकों में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह भी यहां कई हिस्सों में हुई तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर का कहना है कि 13 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

भूस्खलन, बाढ़ व पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका

मौसम विज्ञान के अनुसार खराब मौसम की सूरत में संभावित क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़ और पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका है। कठुआ में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 117.5 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह रियासी में 45.5, उधमपुर में 101.6, जम्मू में 48.2 और सांबा में 30 एमएम पानी गिरा। कश्मीर संभाग में मौसम साफ रहने से गर्मी का अहसास बढ़ा है।

कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित

मौसम में आए बदलाव से पारे में गिरावट आई है। पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश से तवी नदी जम्मू का दिनभर जलस्तर बढ़ रहा है। धुंध व बादल छाए रहने के कारण कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही।