Jammu-Kashmir Weather: मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

0
160
Jammu-Kashmir Weather मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
Jammu-Kashmir Weather : मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

Jammu-Kashmir Today Weather Updates, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार मानसून की सक्रियता बढ़ने के कारण खराब मौसम के चलते संभावित क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन व पहाड़ों से पत्थर गिरने की संभावना है।

शनिवार को जम्मू संभाग में हुई बारिश

श्रेत्रीय मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में जम्मू-कश्मीर मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। पिछले कल यानी शनिवार को जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। धुंध और बादल छाए रहने से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा बाधित रही। जम्मू में सुबह बूंदाबांदी के बाद दिनभर बादल छाए रहे।

श्रीनगर में दिन का पारा अधिक जम्मू से अधिक

जम्मू के बजाय श्रीनगर में दिन का तापमान अधिक दर्ज किया गया है। श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस चढ़कर 33.1 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू में दिन का पारा सामान्य से थोड़ा गिरकर 31.0 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 82 रहने से उमस से कोई राहत नहीं मिल पाई है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.