Rain And Waterlogging in J&K, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह बाधित रहा। अब भी बारिश थमने के आसार नहीं हैं। शोपियां जिले के केलर में बादल फटा और इस दौरान यहां भारी बारिश होने से कई सड़कें तालाब बन गईं। जिले में एक सप्ताह में बादल फटने की यह दूसरी घटना है। 15 अगस्त को नौगाम में बादल फटा था।
श्रीनगर में कई जगह जलभराव
श्रीनगर में पिछले कल सुबह से दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति रही। खराब मौसम से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही। जम्मू-पुंछ हाईवे भूस्खलन के बाद बंद हो गया। कश्मीर के अन्य कई जिलों में भी बारिश हुई है। गांदरबल जिले के हसनाबाद कंगन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण परिवहन और सार्वजनिक आवाजाही बाधित रही। निचले इलाकों से पानी जमा हो गया।
जम्मू के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए जम्मू, रियासी, राजौरी, रामबन, उधमपुर, सांबा और कठुआ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन इलाकों में 64 से 115 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है। पिछले कल भी जम्मू के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।