Jammu and Kashmir Assembly Elections, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर यानी कल है। इस दौरान 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें जम्मू के तीन जिले रियासी, राजौरी और पुंछ की 11 व कश्मीर के 3 जिलों श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल की 15 सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण में कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।
- अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव
पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान
जेएंडके विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी और इस दौरान 61.38 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें पुरुष मतदान 63.75 फीसदी, महिला मतदान 58.96 प्रतिशत और थर्डजेंडर मतदान 40 फीसदी दर्ज किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी पहले चरण में वोट डाले हैं। उनके लिए दिल्ली के अलावा उधमपुर और जम्मू में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। अलग-अलग राज्यों में 35 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडित रहते हैं।
किश्तवाड़ में रिकॉर्ड 80 फीसदी मतदान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने व तत्कालीन राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से यहां यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण में भयमुक्त होकर बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर की जनता वोट डालने घरों से बाहर निकली है। मतदान के दिन छिटपुट वारदातों को छोड़कर कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। सब जगह शांतिपूर्वक वोटिंग हुई है। किश्तवाड़ जिले की 3 सीटों पर वोटरों ने सर्वािधक उत्साह दिखाया। यहां रिकॉर्ड (80.14%) मतदान दर्ज किया गया है।
पुलवामा जिले की 4 सीटों पर सबसे कम वोटिंग
उधर पहले फेज में पुलवामा जिले की 4 सीटों पर सबसे कम 46.65 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, इसके बावजूद यहां वोटिंग का लास्ट 7 साल के चुनाव का रिकॉर्ड टूट गया। अनंतनाग की 7 सीटों पर 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं डोडा जिले में 3 सीटों पर 71.34 फीसदी, कुलगाम में 3 सीटों पर 62.46 प्रतियशत, रामबन में 2 सीटों पर 70.55 प्रतिशत, शोपियां मे 2 सीटों पर 55.96 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं कश्मीर के 4 जिलों में 2014 की तुलना में 2.50 फीसदी की वृद्धि हुई तो जम्मू संभाग में 0.35 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Earthquake: जापान के दक्षिण क्षेत्र में जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी
यह भी पढ़ें : PM Modi Gift To Jil Biden: जानें पश्मीना शॉल की खासियत, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश