Jammu-Kashmir Udhampur News: आतंकियों ने उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों पर की फायरिंग

0
226
Jammu-Kashmir Udhampur News आतंकियों ने उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों पर की फायरिंग
Jammu-Kashmir Udhampur News : आतंकियों ने उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों पर की फायरिंग

Terror Attack In Dudu Basantgarh, Udhampur (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी बीते कुछ दिन से लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना कश्मीर के उधमपुर जिले की है। यहां डुडु बसंतगढ़ में लगातार जारी सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को अपने पास आते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। वारदात कल रात करीब आठ बजे की है।

आतंकी 10-15 राउंड फायर करने के बाद फरार

आतंकियों ने डुडु बसंतगढ़ में संग चेक पोस्ट के पास सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन 10-15 राउंड फायर करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। जंगलों की आड़ और अंधेरे की वजह से एनकाउंटर को रोकना पड़ा।

जानमाल का कोई नुकसान नहीं

हाल ही में जम्मू संभाग के सीमावर्ती इलाकों में बड़े आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक बुधावर रात को की गई गोलबारी में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।