Jammu-Kashmir: पुंछ जिले से हथियारोें सहित दो आतंकी गिरफ्तार

0
180
Jammu-Kashmir: पुंछ जिले से हथियारोें सहित दो आतंकी गिरफ्तार
Jammu-Kashmir: पुंछ जिले से हथियारोें सहित दो आतंकी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir Terrorism,(आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कई हमलों में संलिप्त रहे दहशतगर्द मुनव्वर हुसैन (Munawar Hussain) और अब्दुल अजीज (Abdul Aziz) आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजवा-ए-हिंद (JKGF) से जुड़े थे। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और आरआर के जवानों ने आतंकियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

हथगोले, पिस्तौल व मैगजीन बरामद

पुलिस सूत्रों के अनुसार 18 अक्टूबर यानी बीते कल सुरक्षा बलों ने मिलकर एक नाका लगाया और दोनों आतंकियों को दबोचा। अब्दुल अजीज के पास से दो सक्रिय हथगोले बरामद किए गए हैं। वहीं उसके साथी मुनव्वर हुसैन के पास से एक मैगजीन, एक पिस्तौल व 9 राउंड गोलियां मिली हैं।

यह भी पढ़ें : India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला

जंगलों में ली थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग

जांच में सामने आया कि दोनों आतंकियों ने पुंछ में अलग-अलग जगह गोला-बारूद, हथियार व 1.5 लाख रुपए की आतंकी फंडिंग की 4 खेप प्राप्त की थीं। दोनों आतंकियों ने जंगलों में पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने इस दौरान कुछ राउंड भी चलाए। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों आतंकी ग्रेनेड हमले में भी संलिप्त थे। जिले में 5 जगह पर ग्रेनेड से हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें : Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण समुद्री तूफान, अलर्ट जारी

सैन्य ठिकाने व मंदिर थे निशाने पर

जम्मू पुलिस के एडीजीपी आनंद जैन के अनुसार पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि वह सैन्य प्रतिष्ठानों, मंदिर व एक अस्पताल पर ग्रेनेड फेंकने की तैयारी में थे। इसके अलावा लोगों में भय उत्पन्न करने के मकसद से वे पुंछ में एंटी नेशनल पोस्टर भी चस्पा करते थे। साथ ही ये सीमा पार बैठे आतंकियों के भी संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें : Election Commission: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश