Sajid Jatt, a trained terrorist of Lashkar-e-Taiba, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हाल ही पिछले महीने हुई तीन बड़ी आतंकी वारदातों व राजौरी में हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड आतंकी साजिद जट्ट का हाथ है। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ इस संबंध में एक महत्वपूर्ण इनपुट लगा है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि साजिद जट्ट फिलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अपना बेस कैम्प बनाकर रह रहा है।
अरसे तक पीओके में एक्टिव रहा
खुफिया सूत्रों के मुताबिक साजिद जट्ट पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) मे भी लंबे समय तक सक्रिय था। साजिद जट्ट के साथ भारतीय मूल की उसकी पत्नी भी इस्लामाबाद में रह रही है। साजिद जट्ट फिलहाल लश्कर के लिए रिक्रूटमेंट का काम संभाल रहा है। साथ ही वह ट्रेंड आतंकियों को सीमा पार से भारत भेजने के लश्कर के टॉस्क को पूरा करने में जुटा है। साजिद को लश्कर का आॅपरेशनल कमांडर भी बताया जाता है। आतंकी घटनाओं के लिए टेरर फंडिंग का जिम्मा भी लश्कर ने साजिद को सौंपा है। कश्मीर घाटी में पिछले कुछ साल में हुए आतंकी हमलों में साजिद जट्ट का हाथ बताया गया है।
साजिद का एक साथी कासिम भी जम्मू-कश्मीर में एक्टिव
खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि साजिद का एक साथी कासिम जम्मू-कश्मीर में एक्टिव है, जिसकी तलाश जारी है। साजिद जट्ट पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। साजिद जट्ट का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दर्ज है कि सफीउल्लाह उर्फ साजिद जट, गांव शंगामंगा, जिला कसूर, पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। इसके लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ से गहर संबंध हैं।