• तलाशी अभियान शुरू किया गया
  • घटनास्थल घुसपैठ का पुराना मार्ग

Terrorist Attack In Rajouri, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप दहशतगर्दों ने सेना के वाहन पर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी कर दी है। फिलहाल इसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। जिस जगह हमला हुआ है वह दहशतगर्दों का घुसपैठ का पुराना मार्ग माना जाता है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें : Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद

अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए

सूत्रों ने बताया कि सेना का वाहन एलओसी के पास सुंदरबनी से करीब छह किलोमीटर दूर गुजर रहा था और इसी बीच जंगल में छिपे आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है। सेना ने अभी हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सभी एंगल से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Manipur के लोगों ने अवैध हथियार सरेंडर करना शुरू किए, 87 हथियार डाले

ये भी पढ़ें : Manipur के कई जिलों से सेना ने 16 कैडर पकड़े, हथियार व गोला-बारूद बरामद किया