Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। राजौरी सेक्टर में भिंबर गली और पुंछ के बीच की यह वारदात है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकियों ने दोपहर में करीब तीन बजे बारिश व कम दृश्यता स्तर का फायदा उठाते हुए सेना के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वाहना मेें आग लग गई और पांचों जवानों की जलने से मौत हो गई। उत्तरी कमान हेडक्वार्टर की ओर से देर शाम जारी बयान में यह पुष्टि की गई।
एक जवान गंभीर रूप से घायल
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि आतंकी हमले के चलते सेना के एक ट्रक में आग लगने से शहादत को प्राप्त हुए पांच जवानों के अलावा एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। वारदात के बाद उस सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में बिजली गिरने से ट्रक में आग लगने की आशंका जताई गई थी। इसके अलावा सेना को ग्रेनेड से हमले का भी शक था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जानकारी
रक्षा सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हमले में पांच सैनिकों की मौत के बारे में जानकारी दी है। राजनाथ ने हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों पर गहरा शोक जताया और कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
हेंड ग्रेनेड फेंके जिसे वाहन में आग लग गई : सेना
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान जमीनी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है। सेना का कहना है कि आतंकियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे जिससे वाहन में आग लग गई।
यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi बोले भगवान बुद्ध के विचारों में हर तरह के संकट का समाधान
यह भी पढ़ें : BJP Spokesperson Sambit Patra: राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने से टूटा गांधी परिवार का घमंड
यह भी पढ़ें : Cambridge University Studies: भारत का 90 फीसदी एरिया बना हीट जोन, बढ़ती गर्मी से इकोनॉमी खतरे में
Connect With Us: Twitter Facebook