Jammu-Kashmir Terrorism: दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 8 मददगार गिरफ्तार

0
329
Jammu-Kashmir Terrorism
दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आठ मददगार गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Terrorism, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सीमा पार बैठे हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे और इन्हें हथियारों की खेप लश्कर के आतंकियों तक पहुंचाने का का सौंपा गया था ताकि आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके। इससे पहले कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

उड़ी इलाके के चुरंडा में पकड़ा था एक शख्स

पुलिस के मुताबिक बारामुला जिले के उड़ी इलाके के चुरंडा में आठ अगस्त को पेट्रोलिंग पार्टी ने संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए एक शख्स पकड़ा और उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। आरोपी की पहचान चुरंडा निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई और पूछताछ में उसने अपने दो साथियों चुरंडा निवासी अहमद दीन व मोहम्मद सादिक खटाना के नाम बताए थे। इन दोनों की निशानदेही पर दो ग्रेनेड, एक चीन निर्मित पिस्टल, मैगजीन व चार गोलियां बरामद की गईं।

नाके पर कार सवार युवक दबोचे

बारामुला पुलिस व सेना ने 11 अगस्त को भी उड़ी इलाके के पावरियां थाजल में नाकेबंदी के दौरान थाजल से उड़ी की ओर आ रही एक कार को रोका। ड्राइवर व कार सवार चार युवकों ने आपातकालीन स्थिति का हवाला देते हुए अस्पताल जाने के लिए तत्काल छोड़ने को कहा।

कार में रखे थे हथियार

नाका पार्टी को संदेह हुआ तो उन्होंने वाहन की जांच की। इस दौरान कार से चार हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल, दो मैगजीन, 10 गोलियां तथा 50 हजार रुपए कैश मिले। पांचों को हिरासत में ले लिया गया। उनकी पहचान टारजू सोपोर के अख्तर भट, चुरंडा उड़ी के मोहम्मद असलम खटाना, जबला उड़ी के मुनीर अहमद, क्रांकशिवान के मुदासिर युसूफ गोकनो तथा हरदुशिवा के बिलाल अहमद डार के रूप में हुई।

माच्छिल सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद

उधर, सीमा पार से हथियारों की तस्करी को नाकाम बनाते हुए कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। सेना की चिनार कोर ने ट्वीट किया कि विशेष सूचना के आधार पर सेना, बीएसएफ तथा पुलिस ने मिलकर आॅपरेशन माच्छिल प्रहार चलाया गया। 15 से 18 अगस्त तक माच्छिल सेक्टर में एलओसी के पास चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सीमा पार से तस्करी कर मंगाए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इनमें पांच एके राइफल, सात पिस्टल, चार हैंड ग्रेनेड, 774 गोलियां तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.