Jammu-Kashmir Terrorism: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

0
65
Accused arrested in firing case

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Terrorism, श्रीगनर: जम्मू-कश्मीर में संसदीय चुनाव में आतंकी गड़बड़ी करने की पूरी कोशिश में हैं। हालांकि सुरक्षा बल उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के दो सहयोगियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। स्थानीय पुलिस ने दहशतगर्दों के दोनों मददगारों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

  • संसदीय चुनाव में गड़बड़ी की फिराक में आतंकी

आरोपी सुहैब इकबाल मलिक और तुफैल यूसुफ मलिक

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सेना (44 आरआर) और सीआरपीएफ (14वीं बटालियन) के साथ मलिक चक क्रॉसिंग पर स्थित एक चेक-प्वाइंट पर आतंकियों के दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान शोपियां के बाबा मोहल्ला निवासी सुहैब इकबाल मलिक और तुफैल यूसुफ मलिक के रूप में हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिछले सप्ताहांत भी गिरफ्तार किए गए थे आतंकियों के दो मददगार

बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताहांत भी शोपियां जिले के ही अलूरा इमाम साहिब इलाके से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों की पहचान अमीर अहमद मीर और जफर आजाद निवासी मंडुजियान के रूप में हुई है। पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन की मदद से शोपियां के ग्राम अलूरा इमाम साहिब क्षेत्र दोनों गिरफ्तार किया। जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक पिस्तौल के साथ एक मैगजीन, आठ राउंड और दो चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ।

घाटी में पहली बार बिना बहिष्कार हो रहे चुनाव

बता दें कि कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव बिना किसी बहिष्कार की कॉल के होने जा रहे हैं। इस बदलाव को समाज के सभी वर्ग एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं। पहले जब भी चुनावों की घोषणा होती थी तो अलगाववादियों की ओर से बहिष्कार की कॉल दी जाती थी, जिसका असर काफी हद तक देखने को मिलता था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook