Jammu-Kashmir Terrorism: पुंछ में एलओसी के पास दिखे संदिग्ध, तलाशी अभियान तेज

0
155
Jammu-Kashmir Terrorism पुंछ जिले में एलओसी के पास दिखे संदिग्ध, तलाशी अभियान तेज
Jammu-Kashmir Terrorism : पुंछ जिले में एलओसी के पास दिखे संदिग्ध, तलाशी अभियान तेज

Suspects Seen Near LoC In Poonch,  (आज समाज), जम्मू: जम्मू संभाग के अंतर्गत आने वाले पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बार फिर संदिग्ध देखे गए हैं जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आज खराब मौसम होने के बावजूद तलाशी अभियान चलाया। एसओजी, सीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में सेना के जवानों ने जिला मुख्यालय के आसपास एलओसी से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। टीमें कई क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश कर रही हैं।

एलओसी से सटे इलाके में दिखे संदिग्ध

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों द्वारा लगातार घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में देर रात से क्षेत्र में हो रही बारिश और सुबह से खराब मौसम और पहाड़ों पर गिर रही धुंध के बीच आज तड़के एलओसी से सटे इलाके में संदिग्ध देखे गए हैं।

सलोत्री से मंगनाड़ तक चलाया व्यापक अभियान

सुरक्षा बलों द्वारा एलओसी के सलोत्री से मंगनाड़ तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल जंगलों, नालों व खेतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी खंगाला रहे हैं ताकि संदिग्ध उनकी नजर से बच न सकें।