Jammu Kashmir Terrorism: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के 6 मददगार गिरफ्तार

0
346
Jammu Kashmir Terrorism
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 6 आतंकी मददगार गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर, (Jammu Kashmir Terrorism): सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जिले के मिरहामा और दमहाल हांजीपोरा क्षेत्र में संयुक्त आपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली। आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

विस्फोटक व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी के बाद मिरहामा और दमहाल हांजीपोरा क्षेत्र में कुलगाम पुलिस और सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त अभियान चलाया था। आतंकियों के मददगारों की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। बरामद सामग्री में एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 18 पिस्तौल के राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), 2 मोर्टार शेल, 30 एके-47 के राउंड, 446 एम-4 के राउंड, 8 एम-4 मैगजीन, 1 एके-47 मैगजीन, 1 इंसास मैगजीन, 1 वायरलेस सेट, 4 वॉकी टॉकी शामिल है।

जानिए कौन हैं ये देश के दुश्मन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी मददगारों की पहचान मिरहामा के शाहिद अहमद पडर उर्फ जीला, मिरहामा के उबैद अहमद इतु, दमहाल हांजीपोरा के दानिश अहमद डार, डांगरपोरा के नवाज अहमद, मिरहामा के आबिद मुश्ताक उर्फ राजू व मोहम्मदपोरा के किफायत अहमद लोन उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है।

पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के संपक में थे

अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि आतंकी मददगार जैश से संबद्ध थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के संपक में थे।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ग्रेनेड हमले, निर्दोष नागरिकों को डराने, पीआरआई सदस्यों, अल्पसंख्यक समुदायों पर गोलाबारी आदि के जरिए कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए आमादा थे।

यह भी पढ़ें –Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook