Jammu-Kashmir Terrorism: सुरक्षा बलों ने उधमपुर के बसंतगढ़ में घेरे 3-4 आतंकी, तलाश जारी

0
96
Jammu-Kashmir Terrorism जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने उधमपुर के बसंतगढ़ में घेरे 3-4 आतंकी, तलाश जारी
Jammu-Kashmir Terrorism : जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने उधमपुर के बसंतगढ़ में घेरे 3-4 आतंकी, तलाश जारी

Encounter In Udhampur of J&K, (आज समाज), जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक जगह पर आतंकियों की तलाश में आपरेशन जारी है। मंगलवार शाम को जिले के बसंतगढ़ स्थित खनेड़ के भट्टियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उसके बाद से सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेर है।

घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे जवान

एक वीडियो के अनुसार, जवान हथियारों के साथ घने जंगलों में खड़े हैं। उन्होंने जंगलों को चारों और से घेरा है। हालांकि, खराब मौसम के चलते वीडियो साफ नहीं दिख रहा है। जगंल में वर्षा और घनी धुंध सुरक्षाबलों के लिए अभियान चलाने में बाधा पैदा कर रही है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को उन्हें संदिग्धों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी जिसके बाद से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

4 आतंकियों के छिपे की सूचना मिली थी

सुरक्षाबलों को मंगलवार को भट्टियां इलाके में स्थित कब्रिस्तान के पास 4 आतंकियों के छिपे की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर आपरेशन शुरू किया। कुल 4 आतंकी हैं, जो दो समूह में बंटे हैं। शाम करीब 7 बजे दो आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। सेना को उम्मीद है कि आतंकियों को जल्द मार गिराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से सुरक्षाबल जम्मू संभाग के बसंतगढ़ में आतंकियों का पता लगाने के लिए उन पर नजर रखे हुए थे। मंगलवार देर शाम तक आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च एंड डिस्ट्राय (साडो) आपरेशन जारी था।

दो समूह में बंटे हैं चार आतंकी

बताया जा रहा है जिस क्षेत्र में आपरेशन चल रहा है वहां धुंध के कारण 25 से 30 फीट से आगे साफ नजर नहीं आ रहा है। ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआइजी मोहम्मद रईस भट्ट ने एक्स पर बताया कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद बुधवार तड़के इलाके में अभियान शुरू किया गया था और अभी आपरेशन जारी है।