Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने की बैंक सुरक्षा गार्ड की हत्या

0
255
Jammu-Kashmir Terrorism
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने की बैंक सुरक्षा गार्ड की हत्या

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर,(Jammu-Kashmir Terrorism): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देते हुए कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। दहशतगर्दों ने पुलवामा जिले में आज सुबह वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान दक्षिण कश्मीर जिले के अचन गांव के काशी नाथ पंडित के बेटे संजय पंडित के रूप में हुई है। वह 40 वर्ष का था और बैंक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था।

  • कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखते थे संजय शर्मा
  • अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया

स्थानीय बाजार जाते समय संजय पर की गोलीबारी

पुलिस ने बताया, हमले में घायल संजय पंडित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि आतंकियों ने स्थानीय बाजार जाते समय काशी नाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि संजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Coronavirus: कोरोना में भारत ने बचाई 34 लाख जानें, वैक्सीनेशन अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

उमर अब्दुल्ला ने की वारदात की कड़ी निंदा

पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने वारदात की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अचन के संजय पंडित के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट रूप से इस हमले की निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

ये भी पढ़ें : Weather: उत्तर-पश्चिम में बढ़ेगा तापमान उत्तर भारत के पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook