Jammu-Kashmir Terrorism News: पुलवामा में आतंकियों ने दो वनकर्मियों को मारी गोली, अनंतनाग में 2 मजदूरों पर फायरिंग

0
328
Jammu-Kashmir Terrorism News
पुलवामा में आतंकियों ने दो वनकर्मियों को मारी गोली, अनंतनाग में 2 मजदूरों पर फायरिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Terrorism News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकियों के कई नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया है जिसके चलते आतंकी बौखलाहट में आम लोगों पर हमले कर रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने कल रात दो वनकर्मियों को गोली मार दी। वहीं अनंतनाग जिले में आतंकियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया।

जंगल में अवैध कटान करने वालों के लिए लगाया था नाका

वनकर्मियों ने जंगल में अवैध कटान में संलिप्त तत्वों को पकड़ने के लिए कल रात पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में बगंदर पुल से कुछ दूरी पर सोनाबंजर में एक नाका लगाया था। रात करीब दो बजे उन्होंने कुछ लोगों को जंगल की तरफ से आते देखा। वनकर्मियों को लगा कि ये लोग जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले तत्व हैं, लेकिन वे आतंकी थे।

सुरक्षाकर्मी समझकर आतंकियों ने गोली चलाई

आतंकियों ने वनकर्मियों का सुरक्षाकर्मी समझकर उन पर गोली चला दी, जिसमें वे घायल हो गए। मौके पर और भी आतंकी थे जिन्होंने किसी तरह गोली लगने से खुद को बचाया। वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल की तरफ भाग गए। समझा जा रहा है कि वनकर्मियों पर हमला करने वाले आतंकी वहीं कहीं आस पास ही छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने सोनाबंजर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।

घायल वनकर्मी जहांगीर अहमहद चेची और उमरान अहमद वानी को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आज सुबह की बताई जा रही है। आतंकियों के जाने के बाद अन्य वनकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों कर्मी बडगाम जिले ाके रहने वाले हैं।

अनंतनाग : दोनों मजदूर महाराष्ट्र के रहने वाले

अनंतनाग जिले में जिन दो मजदूरों पर आतंकियों ने गोली चलाई वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनकी पहचान अक्षय और सौरव के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के मुखपत्र कश्मीर फाइट ने ली है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook