Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 22 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था

0
274
Jammu-Kashmir Terrorism News
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा से 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Terrorism News, श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा से 22 साल बाद अफगानी आतंकी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दो अलग-अलग जगहों से गुरुवार को छह आतंकियों के सेना व स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ने की सूचना मिली थी।

पैर से दिव्यांग है अब्दुल वाहिद

अफगान आतंकी की पहचान अब्दुल वाहिद के रूप में हुई है और वह पैर से दिव्यांग है। उसे मेंढर इलाके से अरेस्ट किया गया है। पाकिस्तान ने घाटी में आतंकवाद को फिर बढ़ावा देने के मकसद से 2000 के बाद पहली बार इस अफगानी आतंकी को इस ओर रेकी करने के मकसद  से भेजा था। आतंकी संगठन अल बद्र से जुड़े इस आतंकी से पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है। यूएपीए के विभिन्न धाराओं के तहत खिलाफ मामला दर्ज कर अब्दुल वाहिद को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

15 अगस्त के मद्देनजर जारी है तलाशी अभियान, कोकड़नाग में 3 धरे

बता दें कि 15 अगस्त के मद्देनजर सेना और स्थानीय पुलिस ने घाटी अभियान छेड़ रखा है। इसी दौरान छह आतंकी बारामूला और कोकड़नाग से पकड़े गए हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पहला मामला बुधवार रात का है जब कोकेरनाग के एथलान गडोले में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी पकड़े। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के जवान समेत तीन लोग घायल भी हुए। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। दूसरा मामला बारामूला के उरी का है। यहां से सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के तीन आतंकियों को दबोचा है। इनके खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बारामूल में तीन आतंकी दबोचे

बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के सुरक्षा बलों ने पेट्रोलिंग के दौरान सबसे पहले चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा था। सुरक्षाबलों को देखकर वह भागने लगा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान उरी के निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई। उसके पास से दो ग्रेनेड मिले। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी कबूले हैं। दोनों ही चुरुंडा निवासी अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना हैं।

ये हथियार बरामद

आतंकी के पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और 4 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहे थे। लश्कर के आतंकियों को हथियार भी मुहैया करवाते थे। कोकड़नाग से दबोचे गए तीन आतंकियों के कब्जे से हैंड ग्रेनेड, 2 एके मैगजीन व 56 राउंड बरामद हुए।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.