Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Terrorism, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बुधवार और गुरुवार को चार आतंकियों को मार गिराया है। गुरुवार तड़के बारामूला के वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर सर्च आपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

  • आतंकी शोपियां के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह

लश्कर से जुड़े थे बारामूला में ढेर किए दहशतगर्द

एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि यह पुलिस और सेना का जॉइंट आपरेशन था, जिसे 29 राष्ट्रीय रायफल्स,  सेंट्रल रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद मौके से एक एके-47, एक पिस्तौल और गोला बारूद बरामद किया गया है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे और उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। उनका प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध था। उन्होंने बताया कि दोनों ने इसी साल मार्च में इस संगठन को जॉइन किया था।

बता दें कि बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट आपरेशन के दौरान माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इस आपरेशन में भी दो आतंकियों को ढेर किया गया था। आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें : DGCA ने गो-फर्स्ट को दिए यात्रियों को रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए

Connect With Us: Twitter Facebook