Aaj Samaj (आज समाज),  Jammu-Kashmir Terrorism, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान आदिल मजीद लोन नाम का एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान इस आतंकी ने एक वीडियो बनाकर अल-अक्सा मीडिया जम्मू कश्मीर नाम के टेलीग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में उसने ने कहा है कि वह अल-बद्र संगठन से जुड़ा है और उसने एक जवान के सीने पर गोली मारी है। हालांकि सेना ने बाद में इस आतंकी को मार गिराया। उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली है।

  • अनंतनाग में लश्कर के दो सदस्य गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पिछले 15 दिन में 11 आतंकी मार गिराए हैं और इनके पास से 55 किलो ड्रग्स और 12 हथियार भी मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक एजेंसियों ने जो खुफिया जानकारी दी, उसके आधार पर बढ़ी हुई निगरानी ने सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की तीन बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में मदद की। इस कारण 11 विदेशी आतंकी मारे गए और भारी मात्रा में ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

उन्होंने यह भी कहा कि एलओसी के दूसरी तरफ नए आतंकियों के एक्टिव होने से भारतीय सीमा में निगरानी बढ़ाई गई है। इसमें कुपवाड़ा के कुछ हिस्से विशेष तौर पर शामिल किए गए हैं। पहली घटना में 13 जून को माछिल सेक्टर में 2 आतंकी मारे गए थे।

दूसरी घटना में 16 जून को केरन सेक्टर में मुठभेड़ हुई जिसमें 5 आतंकी मारे गए और बरामदगी में पाकिस्तानी निशान वाली स्नाइपर राइफल, गोला बारूद भी शामिल था। तीसरी घटना 23 जून को माछिल सेक्टर में हुई। यहां मुठभेड़ में चार विदेशी आतंकवादी मारे गए थे, जो अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर हमला करने की साजिश कर रहे थे। अनंतनाग पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के बिजबहरा इलाके में कैश व हथियारों सहित लश्कर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook