Jammu-Kashmir Terror Attack, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी हमले में जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने सोमवार को जिले के माचेडी इलाके में घात लगाकर सेना के एक ट्रक को निशाना बनाया। हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सेना का वाहन नियमित गश्त पर था।
पहले वाहन पर ग्रेनेड फेंका, फिर फायरिंग कर दी
अधिकारियों के अनुसार कठुआ शहर से 150 किमी दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर आतंकियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। इस हमले से पहले 12 और 13 जून को इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे और सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली गई थी।
हथियारों से लैस 3 आतंकी होने की आशंका
हमले को अंजाम देने के बाद, आतंकी नजदीक के जंगल में भाग गए। वारदात के बाद हमलावरों को मार गिराने के लिए क्षेत्र में तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। माना जा रहा है कि आतंकियों की संख्या तीन है और वे हथियारों से लैस हैं। ये आतंकी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ कर इस ओर आए थे।
पुलिस महानिदेशक कर रहे निगरानी
पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से लगे घने वन क्षेत्र में आतंकवाद-रोधी अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं, जहां पूर्व में कई मुठभेड़ हुई हैं। यह वन क्षेत्र उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से लगा हुआ है। बसंतगढ़ के पनारा गांव में 28 अप्रैल को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा प्रहरी मोहम्मद शरीफ की मौत हो गई थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कठुआ में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, मैं कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपके में हूं। उन्होंने कहा, पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान जारी है और हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है।