Jammu-Kashmir में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने दो युवकों की हत्या की

0
308
Jammu-Kashmir
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने दो युवकों की हत्या की। 

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। बुधवार की शाम श्रीनगर शहर के शहीद गंज इलाके में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक गैर स्थानीय युवक की हत्या कर दी। हमले में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

  • पिछले कुछ सालों से हो रही लक्षित हत्याएं

सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवक अमृतसर के थे

मृतकों की पहचान 31 वर्षीय अमृतपाल और 25 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवक अमृतसर के रहने वाले थे। अमृतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित को पेट के बाईं तरफ गोली लगी थी। एसएमएचएस अस्पताल में आज इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर वारदात की पुष्टि की है।

तलाशी अभियान शुरू

वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी हासिल की। आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आतंकियों का सुराग लग सके। श्रीनगर से सटे जिलों में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

प्रवासियों पर इस साल यह पहला हमला

जम्मू-कश्मीर में गैर प्रवासियों पर आतंकियों की ओर से किया गया इस साल यह पहला हमला है। इससे पहले पिछले साल अनंतनाग व शोपियां में गेर स्थानीय मजदूरों पर हमले हुए थे। 26 फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी। वह अपने गांव में गार्ड का काम करते थे। सुबह वह ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की थी।

अनंतनाग में 29 मई 2023 को आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मरने वाले की पहचान दीपक कुमार (दीपू) के रूप में हुई थी। दीपक जम्मू के उधमपुर का रहने वाला था और अनंतनाग के जंगलात मंडी में सर्कस मेले में काम करता था। वह नगर से पानी लेने गया, तभी आतंकियों ने उसे बहुत पास से गोली मार दी। 26 फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी। वह अपने गांव में गार्ड का काम करते थे। सुबह वह ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की थी। कश्मीर के शोपियां के चौधरीगुंड गांव में 15 अक्टूबर 2022 को आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट्ट की गोली मारकार हत्या कर दी। अगस्त 2022 में भी शोपियां के छोटीगम गांव के सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook