Jammu-Kashmir SSP Murder: बारामूला में रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या

0
172
Jammu-Kashmir SSP Murder
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी। (फाइल फोटो)

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir SSP Murder, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ हमले के बाद आतंकियों ने अब मस्जिद में घुसकर रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या की है। वारदात शीरी बारामूला स्थित गेंटमुल्ला इलाके की है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान पढ़ रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ।

पुंछ में सर्च अभियान जारी

स्थानीय पुलिस ने बताया कि फिलहाल, हमला करने वाले आतंकियों के बारे में पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद में अजान पढ़ते समय आतंकियों ने मोहम्मद शफी पर गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी की गई है और मौके पर पुलिस और सेना के जवान मौजूद हैं। यह हमला ऐसे समय किया गया जब पुंछ में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान छेड़ा है।

सुरनकोट थानांतर्गत सेना के वाहनों पर किया था हमला

पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे, जिनमें से दो शहीदों के शव क्षत-विक्षत थे। आज राजौरी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जाया जा रहा था। सुरनकोट थानांतर्गत ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर गुरुवार को दोपहर करीब पौने चार बजे तभी उनके वाहनों पर हमला कर दिया गया था।

इतिहास में पहली बार…

यह इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार उसी जगह होगा, जहां वे शहीद हुए थे। शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार को भी बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि इस मौके पर सेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook