Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर बरपाए हुए है। दिसंबर-2024 की शुरुआत से अब तक जिले में इस रोग से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 लोगों को इस अज्ञात बीमारी ने प्रभावित किया है। इस बीच मदद के लिए सेना आगे आई है और जवानों को प्रभावित लोगों को भोजन, पानी व आश्रय सहित जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए इलाके में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : Maan Ki Baat: पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को किया अड्रेस
जिला प्रशासन व पुलिस के बाद अब सेना भी कर रही मदद
स्थानीय लोग ने मदद के लिए आर्मी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि सेना उन्हें टेंट व राशन जैसी जरूरी चीजें मुहैया करवा रही है। पानी व भोजन आदि भी प्रदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन भी बीते डेढ़ माह से उनके साथ है और अब आर्मी भी हमारी मदद कर रही है। जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सभी लोग उन्हें खाने-पीने से लेकर हर जरूरत की चीज प्रदान कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी (Deputy Chief Minister Surinder Kumar Choudhary) ने भी लोगों से मुलाकात कर भरोसा दिया है कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है।
कई प्रयासों के बावजूद नहीं चल रहा रोग के कारण का पता
बता दें कि चिकित्सा विशेषज्ञों और संगठनों के प्रयासों के बावजूद अब तक बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया है। जिले में मौजूद मेडिकल टीमें हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांव में घर-घर दौरा कर निगरानी कर रही हैं। मेडिकल विशेषज्ञ इलाको के लोगों की हौसला अफजाई कर रहे हैं।
दिसंबर से मामले पर लगातार नजर : एडीसी
कोटरांका के एडीसी दिलमीर चौधरी का कहना है कि वह दिसंबर से ही मामले पर लगातार नजर रख रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। चिकित्सा विशेषज्ञों और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) जैसे संगठनों द्वारा व्यापक प्रयासों के बावजूद बीमारी का कारण अज्ञात बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान