Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Shopian News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ के एक दिन बाद आज शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुबह से चल रही मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर है और सेना ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कुलगाम में हुआ एनकाउंटर इस साल का पहला
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुलगाम जिले के आदिगाम इलाके में बुधवार देर रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी और यह कश्मीर घाटी में इस साल की पहली मुठभेड़ थी। पुलिस ने बताया आदिगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और सेना ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
घर के अंदर छिपे थे आतंकी
सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों को समर्पण का मौका दिया गया, लेकिन जब वे लगातार फायरिंग करते रहे, तो मुठभेड़ शुरू हो गई। बुधवार देर रात गोलीबारी रुकने के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर फायरिंग शुरू हुई। कल शाम तक सुरक्षा बलों का सर्च आॅपरेशन जारी था। सुरक्षाबलों ने जिन इलाकों की घेराबंदी की थी, वहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2-3 आतंकी के छिपे होने की सूचना थी।
दिल्ली में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार
उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते कल राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक दहशतगर्द को गिरफ्तार किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी जम्मू-कश्मीर में कई हत्याओं में संलिप्त रहा है और इसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें:
- Haryana ED Raid: इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह व उनके सहयोगियों से 5 करोड़ कैश व हथियार बरामद
- Ramlala Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन व्रत रखेंगे प्रधामनंत्री मोदी
- Corona Update Jan 04: देश में कोरोना के 760 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook