Terrorist Killed In Kishtwar, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान किश्तवाड़ जिले में एक आतंकी मार गिरया है। गौरतलब है कि जिले के छात्रू इलाके के घने जंगलों में आतंकियों की सूचना के बाद बीते दो दिन से सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया है।
9 अप्रैल को शुरू किया तलाशी अभियान
आतंकियों की मौजूदगी को लेकर विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय करके 9 अप्रैल को तलाशी अभियान शुरू किया और आज तीसरे दिन एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। उसी दिन देर शाम आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद, सैनिकों का अथक अभियान जारी
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन छत्रू (Operation Chatru) में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दुश्मन इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है। मुठभेड़ प्रतिकूल मौसम की स्थिति में कठिन इलाके में हो रही है। छत्रू मुगल मैदान दर्रे के पास समुद्र तल से 8,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है।
बुधवार को उधमपुर जिले में भी हुई मुठभेड़
उधमपुर जिले में भी 9 अप्रैल यानि इसी हफ्ते बुधवार को एक और मुठभेड़ हुई। आतंकवादी गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने रामनगर के लारगर इलाके में जोफर मार्टा गांव के जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े माने जाने वाले एक समूह के साथ संपर्क किए जाने के बाद गोलीबारी शुरू हुई।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ और उधमपुर में मुठभेड़, 5-6 आतंकी घिरे