J&K Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी गतिविधियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान जारी है। जम्मू संभाग के तहत अखनूर सेक्टर के भट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन चलाया। आज दूसरे दिन भी आपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
जोगीवान जंगल क्षेत्र में देखी गई गतिविधियां
भट्टल क्षेत्र में शनिवार से जारी तलाशी अभियान में भारतीय सेना ड्रोन आदि के अलावा कई अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ले रही है। सूत्रों के मुताबिक भट्टल के जोगीवान जंगल क्षेत्र में ग्रामीणों ने शनिवार को संदिग्ध गतिविधियां देखी थी। उन्हें शक हुआ कि ये आतंकी हो सकते हैं और ये सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी।
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
अधिकारियों बताया है कि तलाशी अभियान के दौरान इलाके को कवर करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध की जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा बलों संदिग्धों की तलाश के लिए ड्रोन व अत्याधुनिक उपकरणों के अलावा श्वान दस्तों (स्नाइपर डॉग्स ) की मदद भी ले रहे हैं। तलाशी अभियान में पुलिस की टीम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें : Indonesia के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट
अखनूर में अक्टूबर-2024 में मार गिराए थे 2 आतंकी
गौरतलब है कि इससे पहले अखनूर सेक्टर में 28 और 29 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस तीन आतंकियों मार गिराया गया था। आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए अभियान दो दिन चला था।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में मौजूद युवाओं से की बातचीत