Jammu-Kashmir Road Accident: अनंतनाग में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

0
188
आयोग ने जगराओं में हुए •ायानक स्कूल बस हादसे पर गं•ाीर नोटिस लिया
आयोग ने जगराओं में हुए •ायानक स्कूल बस हादसे पर गं•ाीर नोटिस लिया

Car Accident In Anantnag Of Jammu-Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी के अनुसार हादसा जिले के डकसुम में हुआ। किश्तवाड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर यहां खाई में जा गिरी।

मृतकों में पांच बच्चे

मृतकों में पांच बच्चे हैं और तीन बड़े लोग शामिल हैं। सभी किश्तवाड़ के रहने वाले बताए गए हैं। परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। हादसे में मारे गए लोगों में इम्तियाज राथर (45), अफरोजा बेगम (40), रेशमा (40), अरीबा इम्तियाज डी/ओ इम्तियाज अहमद, (12), अनिया जान (10), अबान इम्तियाज (6), मुसैब माजिद (16) और मुशैल माजिद (8) शामिल हैं।