Blast Accross LOC In Rajouri Dist., (आज समाज), जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों की धर पकड़ के लिए जारी व्यापक तलाशी अभियान के बीच आतंकी अब भी वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटे हैं। ताजा मामला जम्मू संभाग के जिला राजौरी का है।

राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार एक धमाका होने की सूचना है, जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने आसपास के इेलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार राजौरी जिले में एलओसी के पार बुधवार देर रात लाम सेक्टर में जीरो लाइन के बहुत करीब विस्फोट हुआ।उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुंछ : एलओसी के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पकड़ा

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ा गया है। सेना के जवानों ने एलओसी के पास से उसके हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि उसे आज सुबह करीब 11 बजे फगवारी इलाके से पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई के लिए व्यक्ति को मलिकपुरा में पुलिस को सौंप दिया गया है।