Jammu-Kashmir Rajouri News: सैन्य अधिकारी ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान की फायरिंग, 3 अधिकारियों समेत 5 घायल

0
301
Jammu-Kashmir Rajouri News
सैन्य अधिकारी ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान की फायरिंग, 3 अधिकारियों समेत 5 घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir Rajouri News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक अधिकारी ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान साथियों पर गोलीबारी कर दी और ग्रेनेड फेंका, जिससे तीन अधिकारियों समेत पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए। एक रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना राजौरी जिले में थानामंडी के पास नीली पोस्ट की है और मेजर रैंक के अधिकारी ने इसे अंजाम दिया है। हमले की वजह पता नहीं चल सकी है, जांच की जा रही है।

  • घटना थानामंडी के पास नीली पोस्ट की
  • डिप्टी कमांडिंग अफसर की हालत नाजुक

आठ घंटे तक कैंप के अंदर हंगामा किया

सूत्रों के मुताबिक, सैन्य अधिकारी ने आठ घंटे तक कैंप के अंदर हंगामा किया। पहले तो उसने साथियों पर गोलीबारी की। इसके बाद वह शस्त्रागार में जाकर छिप गया। कमांडिंग आफिसर ने अपने डिप्टी कमांडिंग अधिकारी और मेडिकल आफिसर के साथ उसे समझाने और सरेंडर करने को कहा, तो उसने उन पर ग्रेनेड फेंके। इसमें तीनों अधिकारी घायल हो गए। वहीं, डिप्टी कमांडिंग अधिकारी की हालत नाजुक है।

कैंप के अंदर की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना : पीआरओ

सेना के अन्य जवानों ने रात 11 बजे के आसपास आरोपी अधिकारी को पकड़ा तब जाकर मामला शांत हो पाया। जम्मू के डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा है कि यह कैंप के अंदर की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और यहां कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। ग्रेनेड ब्लास्ट की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

Jammu-Kashmir Rajouri News Army officer opened fire during shooting practice, 5 including 3 officers injured