Jammu-Kashmir Politics: बीजेपी में शामिल होंगे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली

0
125
Jammu-Kashmir Politics बीजेपी में शामिल होंगे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली
Jammu-Kashmir Politics : बीजेपी में शामिल होंगे अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली

Apni Party Vice President Chaudhary Zulfikar Ali, (आज समाज), श्रीनगर/नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनावों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी का दामन थामने के कयासों के बीच उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

  • अगले महीने होने हैं विधानसभा के चुनाव 

कश्मीर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि चौधरी जुल्फिकार अली ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा सहित जम्मू-कश्मीर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही अली ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। सूत्रों ने बताया कि चुनाव से पहले उनके पार्टी में शामिल होने से बीजेपी मजबूत होगी।

पेशे से वकील हैं जुल्फिकार अली

राजौरी की डरहल विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के टिकट पर दो बार जीत दर्ज कर विधायक रह चुके अली पेशे से वकील हैं। वह 2015 से 2018 के दौरान पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

जून 2018 में गिरी महबूबा मुफ्ती सरकार

जून 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के कारण महबूबा मुफ्ती की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी। उसके बाद 2020 में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में पीडीपी के कई नेताओं ने अपनी पार्टी बना ली, जिसमें जुल्फिकार अली भी संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। जेएंडके में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इसी सप्ताह शुक्रवार को चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। यहां तीन चरणों में मतदान होगा।