Jammu-Kashmir Politics: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन

0
206
Jammu-Kashmir Politics कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन
Jammu-Kashmir Politics : कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन

Congress-National Conference Alliance, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के बीच गठबंधन हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विधासनभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ आज गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नेकां और कांग्रेस गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया, शाम तक चरणबद्ध सूची प्रकाशित की जाएगी।

कांग्रेस से खड़गे व राहुल बैठक में शामिल हुए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी अपने एक्स अकाउंट नेकां संग गठबंधन की पुष्टि की गई।

सीट बंटवारे पर शाम तक फाइनल : कांग्रेस

कांग्रेस ने ने कहा कि आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने श्रीनगर में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और इस दौरान दोनों दलों के बीच अलायंस पर सहमति बनी। कांग्रेस ने कहा, हमारी योजनाएं सही रास्ते पर हैं और हमें उम्मीद है कि गठबंधन अच्छा चलेगा। सीट बंटवारे पर हमारे बीच विचार चल रहा ह और आज शाम तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।