Pakistan Violates Ceasefire, (आज समाज), जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार पड़ोसी मुल्क की ओर से जम्मू-कश्मीर में पुंछ के केजी सेक्टर स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार मंगलवार को भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की गई, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : Pakistan breaks Ceasefire: एलओसी पर फायरिंग से दहशत, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट तबाह
कठुआ जिले के पंजतीर्थी तलाशी अभियान जारी
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तत्वावधान में नांगी टेकरी बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का करारा जवाब दिया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। दूसरी तरफ मंगलवार को कठुआ जिले के पंजतीर्थी इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। तलाशी अभियान अब भी जारी है।
कई निगरानी घात लगाए गए
भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में खुफिया सूचनाओं के आधार पर कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में अब भी कई निगरानी घात लगाए गए हैं।
31 मार्च की रात को पता चली थी संदिग्ध गतिविधि
31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद आपरेशन तेज हो गया, जिससे एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद, सुरक्षाकर्मियों ने एक अप्रैल की सुबह तेजी से तलाशी और नष्ट करने का अभियान शुरू किया। भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी है। सुरक्षा बलों क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास युद्ध विराम व बंधकों की रिहाई के लिए सहमत