Jammu-Kashmir News: अनंतनाग में आतंकियों के दो मददगार अरेस्ट, गोला-बारूद व कैश बरामद

0
268
Jammu-Kashmir News
अनंतनाग में आतंकियों के दो मददगार अरेस्ट, गोला-बारूद व कैश बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu-Kashmir News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी जिले के बिजबेहड़ा इलाके से हुई है। सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी और गोला बारूद भी बरामद किया है।

आरोपी बरार उल हक काटू और तौसीफ अहमद भट

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अबरार उल हक काटू और तौसीफ अहमद भट के रूप में हुई है। अबरार अरवानी बिजबेहरा का रहने वाला है जबकि दौसीफ अनंतनाग जिले के शेट्टीपोरा बिजबेहड़ा का निवासी है। बिजबेहड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए गोला बारूद में 12 एके-47 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल है।

विशेष इनपुट के आधार पर सर्च आपरेशन चलाया

पुलिस के मुताबिक इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की तलाशी के दौरान आतंकी संगठन के इस्तेमाल किए जाने वाले सक्रिय ठिकाने को ध्वस्त किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक विशेष इनपुट के आधार पर बिजबेहड़ा में सर्च आपरेशन चलाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के दौरान बेहद अहम जानकारी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने, क्या पता चला है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है।

अमरनाथ यात्रा से पहले सौंपी थी हमले की जिम्मेदारी

आरोपियों को पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर ने सोशल मीडिया के जरिये अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि आतंकी कश्मीर में अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हालांकि सतर्क सुरक्षा बल अक्सर उनकी इन हरकतों को विफल कर देते हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.