- पुंछ में सेना की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला
J&K Updates News, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान को गोली मार दी। वारदात बुधवार की है। बुधवार को ही आतंकियों ने पुंछ जिले में सेना की एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। सेना के एक जवान को गोली मारने की वारदात खानागुंड त्राल इलाके की है। दहशतगर्दों ने उसे घर के बाहर गोली मारी।
ये भी पढ़ें : Rajasthan: प्रदेश में हो सकते हैं फेरबदल, सरकार व ब्यूरोक्रेसी दोनों पर केंद्र की नजर
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जवान को पैर में गोली लगी है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सेना के चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि पुलवामा के त्राल में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ें : Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ, एसएमई के लिए स्थिर स्थितियां प्रदान करने को लेकर सराहा
मंगलवार को आतंकी जुनैद अहमद भट ढेर
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जुनैद अहमद भट को मार गिराया था। श्रेणी ‘ए’ का आतंकी जुनैद भट 20 अक्टूबर को गंदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था। इस हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और 6 मजदूर मारे गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने पुष्टि की थी कि मारा गया आतंकी जुनैद (एलईटी, श्रेणी ए) का था और गगनगीर, गंदेरबल सहित कई आतंकी हमलों में शामिल था।
उधमपुर : दो महिला आतंकी सहयोगी पकड़ी
इस बीच उधमपुर जिले में दो महिला आतंकी सहयोगियों (OGW) को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। जिला पुलिस के मुताबिक उनकी पहचान लौधरा, बसंतगढ़ निवासी मरियमा बेगम और राय चक, बसंतगढ़ निवासी अरशद बेगम के रूप में हुई है। पुलिस के बयान में बताया गया है कि ऐसे लोगों को राज्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा माना गया था।
ये भी पढ़ें : Maharashtra Updates: देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ