Jammu-Kashmir News: आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर को मारी गोली

0
196
Jammu-Kashmir News: आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर को मारी गोली
Jammu-Kashmir News: आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर को मारी गोली

Jammu-Kashmir Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वे बीते कुछ दिन से टारगेट किलिंग (Target Killing) को अंजाम दे रहे हैं और ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल (Batgund Tral) का है। आतंकियों ने यहां एक मजदूर को गोली मार दी है।

  • एक सप्ताह में यह तीसरा हमला
  • शुक्रवार को एक मजदूर की हत्या 

प्रीतम सिंह के हाथ में गोली लगी

उत्तर प्रदेश के प्रीतम सिंह को आतंकियों ने आज सुबह गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गनीमत रही है कि शुभम कुमार (Pritam Singh) के हाथ में गोली लगी है। वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे हैं। प्रीतम सिंह (Pritam Singh) अस्पताल में भर्ती है।

रविवार को गांदरबल में 7 लोग मारे 

बता दें कि एक सप्ताह में जेएंडके में दूसरे राज्य के लोगों पर यह तीसरा हमला है। पिछले हफ्ते रविवार को गांदरबल (Ganderbal) में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर छह मजदूर समेत 7 लोगों  को मौत के घाट उतार दिया था। हमले का शिकार हुआ सातवां व्यक्ति डॉक्टर था। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को आतंकियों ने शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गांदरबल हमले के आतंकी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

इस बीच गांदरबल हमले के एक कथित आतंकी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एके राइफल समेत एक व्यक्ति झोपड़ी के दरवाजे पर खड़ा दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस संदिग्ध की पहचान कर रही हैं। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह आतंकी है अथवा कोई और। सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध ने जो बंदूक हाथ में पकड़ी है उसपर नीले रंग का निशान है।

यह भी पढ़ें : Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’