Jammu-Kashmir News: शर्मनाक! बेटे ने सड़क पर चप्पल से की माता-पिता की पिटाई

0
276
Jammu-Kashmir News शर्मनाक! बेटे ने सड़क पर चप्पल से की माता-पिता की पिटाई
Jammu-Kashmir News : शर्मनाक! बेटे ने सड़क पर चप्पल से की माता-पिता की पिटाई

Kaliyuga Son Of Kashmir, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से कलयुगी संतान की अपने माता-पिता के प्रति एक शर्मनाक घटना सामने आई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देख और सुनकर हर कोई हतप्रभ हो जाएगा। जो वीडियो वायरल हो रहा है उमसें एक शख्स अपने माता-पिता को सरेआम सड़क पर चप्पलों से मारता दिख रहा है। घटना नौगाम की है।

  • घटना का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता सारा वाकया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा रोड पर कैसे अपने मां-बाप की चप्पल से पिटाई कर रहा है। पिता के हाथ में एक बैग है और बगल में मां खड़ी है। तभी बेटा अपने पांव से चप्पल निकालकर मां-बाप पर चप्पल बरसाने लगता है। पिता खुद को बचाने का प्रयास करता है लेकिन हमला इतना तेज था कि वह बच नहीं पाता है। मां के साथ भी शख्स यही करता है।

तीसरा व्यक्ति भी नहीं करवा सकता मामला शांत

वीडियो में देखा जा सकता है एक दूसरा शख्स बीच में बचाने ्रप्रयास करता है, लेकिन वह भी मामले को शांत नहीं करवा पाता है। चप्पल से पिटाई के चलते पिता सड़क के किनारे जाकर गिर जाते हैं। इसके बाद भी बेटा उनपर चप्पल बरसाता रहा। मां ने जब बेटे को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी मां को भी नहीं बख्शा। उसे भी चप्पल से पीटा। जब बेटे को लगा कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है तो वह वीडियो बनाने वाले शख्स की ओर भी भागा।

आरोपी मोहम्मद अशरफ वानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बेटे पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने एक साल से अपने माता-पिता पर हमला करने और उन्हें अपने घर में घुसने नहीं देने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ संज्ञान लिया। आरोपी व्यक्ति की मां तजा बानो पत्नी अहमद वानी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस स्टेशन नौगाम में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अशरफ वानी निवासी एस. ए. कॉलोनी, नौगाम के रूप में की गई है। उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।