Encounter In Sopore, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने में सुरक्षा बल लगातार सफल हो रहे हैं। आज उत्तर कश्मीर के सोपोर (Sopore) में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार घटना सोपोर के सागीपोरा इलाके (Sagipora area) की है। अधिकारियों ने ट्वीट कर आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी
दहशतगर्दों की अभी पहचान होना बाकी
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार मारे गए दहशतगर्दों की अभी पहचान होना बाकी है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों के पास से हथियार व गोला-बारूद के अलावा आपत्तिजनक सामग्री मिली। अधिकारी ने बताया कि बीते कल यानी गुरुवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी एक खुफिया सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेना व पुलिस संदिग्ध इलाके ( पानीपुर सोपोर, बारामुला ) का घेराव किया था। इस बीच सर्च आपरेशन के दौरान आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : Nirbhaya Like Incident In Delhi: 700 सीसीटीवी और 150 आटो रिक्शा वालों से पूछपाछ के बाद हत्थे चढ़े तीनों दरिंदे
एहतियातन रात को रोक दिया था तलाशी अभियान
एहतियातन रात के लिए तलाशी अभियान का काम स्थगित कर दिया गया थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लक्षित घर के समीप सभी निकास द्वार सील कर दिए थे, ताकि आतंकी भाग न सकें। सुरक्षा बलों ने आज सुबह दोबारा सर्च आपरेशन शुरू किया। कुछ संदिग्ध एक्टिविटी दिखने पर जब सेना व पुलिस ने शिकंजा कसा तो आतंकियों ने खुदा चौतरफा घिरा देखकर सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और इस दौरान दोनों आतंकी ढेर हो गए।
यह भी पढ़ें : Chhath Pooja-2024: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही 4 दिवसीय छठ पूजा का समापन