Baramulla News, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों द्वारा पानी फेरने का सिलसिला जारी है। सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह जहां पुंछ में दो आतंकियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की, वहीं देर रात बारामूला (Baramulla) में दो आतंकी मार गिराए।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ जिले से हथियारोें सहित दो आतंकी गिरफ्तार
वारदात उरी सेक्टर के कमलकोट की
सैन्य सूत्रों के अनुसार वारदात बारामूला के उरी सेक्टर स्थित कमलकोट इलाके की है। सीमा पार से दोनों आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। बताया जा रहा है और आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए सर्च आपरेशन अभी जारी है। बता दें कि उरी सेक्टर से अक्सर आतंकी इस ओर आने की कोशिश करते हैं और कई बार उन्हें मार गिराया गया है।
उरी में जून में भी सेना ने मार गिराए थे 2 आतंकी
उरी सेक्टर के गोहलन इलाके में इसी साल जून में भी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करके इस ओर घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और इस दौरान 2 आतंकी मार गिराए गए थे। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग चलती रही और आखिर दोनों दहशतगर्दों को सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया था।
कल पुंछ में पकड़े गए दोनों हाइब्रिड आतंकी
पिछले कल पुंछ से पकड़े गए 2 आतंकियों के पास से एक पिस्तौल और तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सेना के अनुसार दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के संगठन से जुड़े थे। ये हाइब्रिड आतंकी हैं। बता दें कि इस कैटेगरी के दहशतगर्द आम लोगों की तरह इलाके में रहते हैं, पर ये चोरी-छिपे टेरर एक्टिविटीज (Terror Activities) में शामिल होते हैं। कई तरह से ऐसे दहशतगर्द अन्य आतंकियों की मदद करते हैं। जैसे आतंकियों के रहने, खाने-पीन का इंतजाम आदि। आम नागरिकों की तरह हाइब्रिड आतंकियों के इलाके में रहने के कारण उनकी पहचान करना मुश्किल होती है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident: धौलपुर में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 8 बच्चों सहित 12 लोग मरे