- अब तक संदिग्धों का नहीं मिला कोई सुराग
JK Kathua News, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने आज बताया क जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कंडी इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने कल संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी और इसके बाद बड़े पैमाने पर हीरानगर सेक्टर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने शनिवार देर रात संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें : Syria Crisis: विद्रोहियों के हमलों के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर
3-4 संदिग्ध होने की सूचना : एसससपी
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना (Senior Superintendent of Police Shobit Saxena) ने बताया कि उन्हें कल 3-4 संदिग्ध लोगोें की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी और इसके बाद से ही सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और अन्य लोगों के साथ मिलकर इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके पर हवाई निगरानी भी रखी जा रही है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है लेकिन अब तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ये भी पढ़ें : J&K Breaking News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों के शव बरामद