Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

0
142
Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

J&K News, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज  एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर के हरवान के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में  सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार रात से मुठभेड़ जारी थी। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सुचना मिली थी 

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सुचना के बाद आज तड़के दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी  कर संयुक्त  तलाशी अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ स्थल से एक वीडियो में सुरक्षा बलों को सड़कों पर निगरानी रखते दिखाया गया है।

वीडीजी ने खुद को गोली मारी

इस बीच, उधमपुर में कल रात एक ग्राम रक्षा रक्षक (वीडीजी) ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पिछले महीने, किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने ओहली-कुंटवाड़ा गांव के नजीर अहमद और कुलदीप कुमार नामक दो वीडीजी का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी ली थी और वीजीडी बनने वाले अज्ञानी लोगों को घटना से सबक लेने” की चेतावनी दी थी।

बता दें कि पुलिस ने 28 नवंबर को  किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय 7 फरार आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई थी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल की ओर से  बताया गया है कि पीओके और पाकिस्तान से सक्रिय किश्तवाड़ के 36 आतंकियों को भगोड़ा घोषित किया गया है। सातों आतंकियों की संपत्ति कानूनी कार्यवाही के तहत जब्त करने के लिए पहचानी गई थी। जावेद इकबाल ने कहा है कि जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की डोडा स्थित विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई है।

ये भी पढ़ें : PM Modi: आज चंडीगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह