Jammu-Kashmir News: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
42
Jammu-Kashmir News: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
Jammu-Kashmir News: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Omar Abdullah Oath, (आज समाज), श्रीनगर: उमर अब्दुल्ला आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्रीनगर में डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में शपथ ग्रहण समारोह होगा। उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा उमर और उनके मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सुबह 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का समय तय किया गया है।

370 हटाने के बाद पहली बार जीता है नेकां

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद यह पहला मौका है जब विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां ) ने जीत दर्ज की है और उसके बाद उमर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि एसकेआईसीसी में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हैं। आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नेकां के संभागीय अध्यक्ष कश्मीर नासिर असलम वानी ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा जेएंडके से राष्ट्रपति शासन हटाने के बाद नेकां के उपाध्यक्ष को एलजी मनोज सिन्हा ने शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई वीवीआईपी भी शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन के घटकों को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

नेकां ने जीती हैं 90 में से 42 सीटें

बता दें कि नेकां और कांग्रेस ने इस बार मिलकर चुनाव लड़ा है और नेकां ने अकेले 90 में से 42 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला का बतौर जेएंडके सीएम पहला कार्यकाल 2009 से 2014 तक था। उस समय जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य था। तब भी नेकां-कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी।

आजाद उम्मीदवारों ने भी दिया है समर्थन

पांच निर्वाचित निर्दलीय विधायकों के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र निर्वाचित एमएलए ने भी नेकां को समर्थन दे दिया है जिससे पार्टी की ताकत और बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार उमर के मंत्रिपरिषद में उनके सहित कुल 10 सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें : Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, सड़क, हवाई यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद