Jammu-Kashmir Terrorism, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी में जून में हुए आतंकी हमले को लेकर आज सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) रियासी व राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 9 जून को आतंकियों ने बस पर उस समय फायरिंग कर दी थी जब उसमें सवार श्रद्धालु शिव खोरी मंदिर से लौट रहे थे। अधिकारियों के अनुसार जिन जगहों पर सर्च आपरेशन चल रहा है वे हाइब्रिड ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्यू) और आतंकियों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : PM On Namo App: प्रधानमंत्री ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

कटरा जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस

शिव खोरी मंदिर से बस कटरा जा रही थी। इस बीच रियासी के पौनी में तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसके कारण यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा जख्मी हो गए थे। 9 मृतकों में 7 बाहर के थे।

आतंकियों की मदद के आरोप में 1 गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 जून को मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी। आतंकियों की मदद के आरोप में अब तक मामले में हाकम खान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह राजौरी का रहने वाला है। अधिकारियों के अनुसार उस पर आतंकी हमले से पहले आतंकियों के रहने के लिए जगह, रसद व भोजन मुहैया कराने के साथ ही इलाके की टोह लेने में भी मदद करने का आरोप था।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Udhampur Rally: राहुल बाबा तो क्या उनकी तीन पीढ़ियां भी 370 को वापस नहीं ला पाएंगी