Jammu-Kashmir News: हमले की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 1 आतंकी मददगार गिरफ्तार

0
294
Jammu-Kashmir News हमले की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 1 आतंकी मददगार गिरफ्तार,
Jammu-Kashmir News हमले की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 1 आतंकी मददगार गिरफ्तार,

Pulwama News, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी हमले की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा पुलिस ने एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार कर उसके पास एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पुलवामा के करीमाबाद में क्रॉसिंग पर नाका लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान अरसलान अहमद शेख निवासी करीमाबाद के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमले की फिराक में था।

पुलिस की समय पर कार्रवाई से हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलवामा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अरसलान अहमद शेख के अन्य आतंकी गतिविधियों से किसी भी संभावित संबंध को उजागर करने के लिए जांच की जा रही है।