Jammu Kashmir News: मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 8 दिन में दूसरी वारदात

0
185
Jammu Kashmir News
कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

Aaj Samaj (आज समाज), Jammu Kashmir News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने कल देर शाम अरनिया सेक्टर में फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर भारतीय पोस्टों पर गोलीबारी की। इसमें बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल हो गए। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट तबाह होने की सूचना है। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि है भारतीय गोलीबारी में पाकिस्तान के पांच से छह जवान मारे भी गए हैं।

  • बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल
  • जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5-6 जवान मरे
  • पांच से सात रेंजरों के भी मारे जाने की सूचना

कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में कल चलाया था अभियान

कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया गया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

पाक फायरिंग में घायल जवाना जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती

अरनिया सेक्टर के रिहायशी इलाके में पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर रात की गई फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के जवानों में से एक कर्नाटक का रहने वाला बसपाराज। वह बिक्रम पोस्ट पर तैनात था और उसे पैर व हाथों में शेल के स्पिलिंटर लगे हैं। वहीं, जब्बोवाल पोस्ट पर एक अन्य जवान के पैर में गोली लगी है। दोनों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के 25 से ज्यादा मोर्टार शेल गिरे, हाई अलर्ट

रिहायशी क्षेत्रों अरनिया, सुचेतगढ़, सई, जब्बोवाल व त्रेवा में पाकिस्तान के 25 से ज्यादा मोर्टार शेल गिरे हैं। भारी गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने अरनिया सहित सीमा क्षेत्र में अनाउंसमेंट करवाकर हाई अलर्ट कर दिया है। लोगों को घरों में रहने और बिजली बंद रखने को कहा है। पुलिस ने सीमा की तरफ जाते सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करके वाहनों की तलाशी शुरू की है। बाहर निकले लोगों को घर लौटने के लिए कहा जा रहा है।

दहशत का माहौल

गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात करीब 8 बजे फायरिंग शुरू हुई। उन्होंने कहा, ऐसा हर चार-पांच साल बाद होता है। सब लोग घरों में छिप जाते हैं। यहां से बॉर्डर केवल डेढ़ किलोमीटर दूर है। महौल खराब होने के बाद घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अरनिया अस्पताल में कम से कम 20 लोग तैनात कर दिए हैं।

.यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.